Subscribe Us

header ads

आंटी के पुछने पर लड़की ने दिया ऐसा जवाब...पढ़िए मजेदार जोक्स

आंटी के पुछने पर लड़की ने दिया ऐसा जवाब...पढ़िए मजेदार जोक्स
Jokes- फोटो : Pixabay


जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

---------------------------------------------
सत्य ज्ञान...
शादीशुदा आदमी के लिए 'घरबार' ही सब कुछ होता है...

इसलिए या तो वो 'घर' में जाता है या 'बार' में...!!!

===================================

लड़का (प्यार से एक लड़की से) - जी आप क्या करती हो?
.
.
लड़की (गुस्से में) - जी मैं इग्नोर करती हूं...
और
ज्यादा गुस्सा आने पर गाली भी देती हूं...!!!
.
.
लड़का बिना देर किए तुरंत निकल लिया वहां से...

====================================

एक आदमी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान उसे अमृत देते हैं,
लेकिन वो मना कर देता है!
.
.
भगवान - क्यों वत्स, अमृत क्यों नहीं पी रहे?
.
आदमी - अभी-अभी गुटखा खाए हैं प्रभु, कैसे थूक दें...!!!

=========================================

पत्नी - सुनो जी, आज से तुम रोजाना शराब पिया करो...!!!
.
पति - क्यों?
.
पत्नी - क्योंकि, आप नशे में ज्यादा काम करते हो..!!!
.
पति - मैं कुछ समझा नहीं?
.
पत्नी - अरे कल तुम शराब पीकर आए तो
नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले,
और तो और आपने मेरे पांव भी दबाए...!!!

============================================


पत्नी - शादी क्या है?
.
.
.
पति - 'मान भी जाओ' से लेकर 'भाड़ में जाओ' तक का सफर ही शादी है!
बाकी सब तो मोह-माया है...!!

=============================================


पप्पू ने जैसे ही कार में बैठकर सीट बेल्ट बांधनी चाही,
.
.
.
उदासी भरी आवाज में उसकी पत्नी बोली -
मेरे करवा चौथ व्रत पर विश्वास नहीं है आपको...!

===================================

परम सत्य ज्ञान...
समझदार पत्नी वही होती है, जो अपने
पति से बार-बार खर्चा करवाकर ऐसी हालत कर दे कि...
.
.
.
वो दूसरी औरत के बारे में सोचना ही छोड़ दे...!!!


======================================


रास्ते में एक आदमी ने दूसरे आदमी को रोककर पूछा-
भाई साहब, भाभीजी लेफ्टी हैं क्या?
.
.
दूसरा आदमी - हां, पर आपको कैसे पता?
.
.
पहले आदमी - क्योंकि आपका दायां गाल सूजा हुआ है...!!!


================================================

पप्पू से पिता जी - कहां हो बेटे...?
.
पप्पू- हॉ़स्टल में पढ़ रहा हूं पापा,
परीक्षा होने वाली है इसलिए दिन-रात पढ़ रहा हूं,
वैसे आप कहां हैं...?
.
पिता जी - बेटा जिस ठेके पर तू खड़ा है ना
मैं भी ठीक तुम्हारे पीछे ही खड़ा हूं।

==================================

पति ने नई कार खरीदी और सोचा कि
बीवी को सरप्राइज दिया जाए।
.
घर में पहुंचते ही बीवी को जोर से आवाज देते हुए बोला...
डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया।
.
.
बीवी दौड़ती हुई रसोईघर से बाहर आई और चिल्लाई, हाय...हाय!
सासू मां को क्या हो गया, सुबह तो अच्छी खासी थीं...!!!

==========================================


पप्पू ने एक कवि से पूछा- परिवर्तन की परिभाषा क्या है?
.
तो...
.
कवि ने उत्तर दिया - जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने पर,
वो आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है...!!!

======================================

आंटी (एक लड़की से) - बेटा, शादी हो गई तुम्हारी?
.
.
लड़की - जी आंटी।
.
आंटी - लड़का क्या करता है?
.
.
लड़की - अफसोस करता है आंटी...!!!

Post a Comment

0 Comments