Subscribe Us

header ads

Unlimited Teacher and Students Funny Jokes in Hindi

               Teacher Student Jokes In Hindi

Unlimited Teacher and Students Funny Jokes in Hindi


मेरे घर प्रिया

टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?

लड़का – जी वो,
कल मेरे घर में पूजा थी

टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?

लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थी 🙂 🙂

टीचर बेहोश


सेमेस्टर सिस्टम

टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर 🤠बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है😁😁😁


गोलू की पत्नी

अध्यापक: अच्छा बच्चो यह बताओ की आप सब बड़े होकर क्या बनना चाहते हो ? गोलू सबसे पहले तुम बताओ.
गोलू: मैडम, मै तो बड़ा होकर DOCTOR ही बनूँगा, फिर मेरे पास एक महल जैसा घर होगा, लम्बी वाली महंगी गाडी होगी, ढेर सारे नौकर चाकर होंगे और कही बाहर घूमने भी जाऊंगा तो हवाई जहाज मे जाऊंगा और सबसे अच्छे 5 स्टार होटल मे ही रुकुंगा.
अध्यापक: अरे गोलू … इतना कुछ बताने को नहीं कहा था, सिर्फ एक लाइन मे जवाब माँगा था.
अध्यापक: अच्छा रेनू तुम बताओ तुम क्या बनोगी.
रेनू: मैडम … “गोलू की पत्नी”.😂😂😂


मैडम जी Toilet

टीचर: बंटी … ज़रा मुझे “अपने ही किये पर पानी फेर देना” का हिंदी अनुवाद बताओ.
बंटी: बहुत देर सोचने के बाद … मैडम जी Toilet की FLUSH.😜😂😂😂


मेरी क्लास टीचर

पप्पू – पापा जल्दी नीचे चलो,

मेरी क्लास टीचर आपसे मिलने आई है,

संता – अरे तो उनको अंदर बुलाओ,

पप्पू – बुला लिया,

संता – अरे तो उनको चाय के लिए पूछा या नहीं?

पप्पू – मैंने पूछा वो बोली- नहीं बनानी आती,

मुझे ही बना के पिलानी पड़ी 🙂 🙂


स्कूल क्यों नहीं आया – Teacher Student Jokes

टीचर – 2 दिन से स्कूल क्यों नहीं आया था


पप्पू – सर कल मेरे घर में पूजा थी


टीचर – अच्छा और परसों


पप्पू – परसों मेरे घर प्रिया थी 🙂 🙂


तुमसे सवाल पूछुंगी – Teacher Student Jokes

टीचर – आज मैं तुमसे सवाल पूछुंगी

पप्पू – जी पूछिये

टीचर – आप से मिलकर ख़ुशी हुई
ऐसा किसने कहा ?

पप्पू – जी ख़ुशी के पापा ने ख़ुशी की
मम्मी से कहा

टीचर बेहोश 🙂 😉


बंटी भारत के गवर्नर – Teacher Student Jokes

मैडम क्लास में आयी

मैडम – बंटी भारत के
गवर्नर का नाम बताओ

बंटी – नहीं पता मैडम

मैडम – नालायक वही जो
नोटों पे लिखा होता है देखा नहीं क्या

बंटी – ओह्ह वो “सोनम गुप्ता बेवफा है” 🙂 😉


मुझे मैडम रोज – Teacher Student Jokes

बिल्लू – पापा मुझे मैडम रोज
मार लगाती हैं

पापा – तू डर मत बेटे
तू तो शेर का बच्चा है

बिल्लू – मैडम भी यही कहती है

पापा – क्या

बिल्लू – कि जाने किस जानवर की औलाद है
कुछ पढता ही नहीं 🙂 😉


बेटा स्कूल से – Teacher Student Jokes

मामा – बेटा स्कूल से कब आये

बच्चा – अभी आया मामा

मामा – अच्छा बेटा

मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं

बच्चा – GST

मामा – अबे पागल है क्या

बच्चा – अरे GST मतलब

**Government School Teacher**

मामा बेचारा बेहोश 🙂 😉


Mhilao Ka Bacha

स्टूडेंट(मैडम से)- महिलाओं को बच्चा कैसे होता है?

मैडम ने मासूमियत से जवाब देते हुए बोलीं- तुम बड़े हो जाओगे और शादी हो जाएगी तो रात को परी आएगी और तुम्हारी सोई हुई पत्नी के गोद में एक बच्चा सुला के चली जाएगी।

स्टूडेंट- वो हो तो वह सुहागरात का सिस्टम खत्म हो गया।

टीचर गुस्से में अब थप्पड़ दे थप्पड़…


पेज नंबर 14

टीचर- टिटू बताओ..
अकबर ने कब तक शासन किया था ?
टिटू- सर जी..
पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक..।

😋😋😋😋


इश्क दी गली

अध्यापक: बच्चो … कौन मुझे कोई ऐसा वाक्य बना कर बताएगा जिसने हिंदी, उर्दू, पंजाबी तथा अंग्रेजी का उपयोग हो.
गोलू: मास्टर जी मै.
अध्यापक: शाबाश गोलू. बताओ क्या वाक्य बनाया है.
गोलू: सर … इश्क दी गली विच NO-ENTRY.😂😜😂


रमेश की शादी

टीचर: बच्चो, कौन मुझे नीचे दिए गए दो वाक्यों मे अंतर बताएगा ?
1)- रमेश ने बर्तन धोये.
2)- रमेश को बर्तन धोने पड़े.
विध्यार्थी (पप्पू): मैडम, पहले वाकया मे रमेश अविवाहित है, और दुसरे मे रमेश की शादी हो चुकी है.😂😂😂


सबसे बहादुर कौन

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;

मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?

मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;

मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?

मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;

पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!
😁🤣😁🤣😁🤣


पप्पू से बहुत परेशान – Teacher Student Jokes

टीचर पप्पू से बहुत परेशान थी
टीचर – पप्पू अपना बैग से सारी किताबें निकाल

पप्पू – निकाल ली मैडम

टीचर – ये किताब किसकी है ?

पप्पू – कागज की है

टीचर – ये तो मुझे भी पता है कागज की है

पप्पू – तो फिर पूछ क्यों रही हो 🙂 🙂


वास्कोडिगामा भारत कब – Teacher Student Jokes

मैडम – बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया ?

पप्पू – जी सर्दियों में आया था

मैडम – पागल है क्या ? तुझसे किसने कहा ?

पप्पू – मैडम आपकी कसम…

मैंने किताब में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था 🙂 🙂


फेल कैसे हो गया – Teacher Student Jokes

बापू – तू फेल कैसे हो गया

बेटा – बापू पेपर में सवाल ही
ऐसे ऐसे आये थे जो मुझे पता नहीं थे

बापू – फिर तूने उत्तर कैसे लिखे ?

बेटा – मैंने भी उत्तर ऐसे ऐसे लिखे

जो मास्टर को भी पता नहीं थे 🙂 😉


मैडम डंडा लेके क्लास – Teacher Student Jokes

मैडम डंडा लेके क्लास में आयी

मैडम – पिंकी तू कल स्कूल
क्यों नहीं आयी थी

पिंकी – मैडम मैं सपने में जापान
पहुँच गयी थी

मैडम – बिल्लू तू कहाँ था कल ?

बिल्लू – मैडम मैं पिंकी को
एयरपोर्ट पे छोड़ने गया था 🙂 😉


खूब पढाई करता हूँ – Teacher Student Jokes

मास्टर – कमीनों पढाई शुरू कर दो
पेपर आने वाले हैं

पप्पू – मैं तो खूब पढाई करता हूँ
कुछ भी पूछ लो

मास्टर – बता ताजमहल किसने बनाया

पप्पू – मिस्त्री ने

मास्टर – अबे गधे मतलब किसने बनवाया

पप्पू – ठेकेदार ने बनवाया होगा 🙂 😉




Post a Comment

0 Comments