One Line Whatsapp Status in Hindi
1. आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो, इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे
2. हर कल ज़िन्दगी जीने का दूसरा मौका होता है3. हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है
4. मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना क्योंकि मैं Cute हूँ, पर Mute नही..
5. क्यों हम भरोसा करें गैरों पर, जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर
6. तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ
7. काश वो मौत होती, तो एक दिन जरूर मेरी होती
8. Selfie लेने वालों के हाथ कानुन से भी लम्बे होते हैं
9. एग्जाम से डर नहीं लगता, स्लो इंटरनेट से लगता है
10. जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं
11. जिसकी सजा तुम हो, मुझे एसा गुनाह करना है
12. सिखा दो मुझे भी वादों से मुकर जाना..बहुत थक गया हूँ निभाते – निभाते
Two Line Whatsapp Status in Hindi
13. वो आईना देख मुस्कुरा के बोली
बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला
14. है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको
15. दिन तो कुत्तों के भी आते हैं
हमारा तो जमाना आयेगा
16. काम ऐसा करो कि नाम हो जाये
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाये
17. गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त ,
जितना तेरा दिमाग है उतना तो मेरा दिमाग खराब रहता है
18. फिर नहीं बसते वो दिल जो, एक बार उजड़ जाते है,
कब्रें जितनी भी सजा लो पर कोई ज़िंदा नहीं होता
19. अच्छो दोस्त जितनी बार भी रूठें उन्हें मना लेना चाहिए
क्योंकि वो हमारे सारे राज जानते हैं
20. सालो बाद मिले थे, हम एक दूसरे से
उसकी गाडी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी
21. सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है,
अगर हो इज्जाजत तो मांग लूँ तुम्हें ?
22. मौत और मोहोब्बत तो बस नाम से बदनाम है!
असली दर्द तो ‘Slow Internet’ देता है
23. लडकियां क्या हमारी बराबरी करेगी
‘वो जीतनी इंग्लिश बोलती है’ उतनी तो हम इंगलीश पी जाते हैं
24. अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है
25. जो दोस्त ‘कमीने’ नहीं होते,
वो कमीने ‘दोस्त’ ही नहीं होते
26. अपनी खूबसूरती पे घमंड हो रहा हो तो
आधार कार्ड में अपनी फोटो देखें
27. ऐसा कोई शहर नहीं, जहाँ अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं
Love Whatsapp Status in Hindi Romantic
28. कुछ तो हिसाब करो हमसे,
इतनी मोहब्बत उधार में कौन देता है
29. जहा मोहब्बत छूट जाये
वहा दोस्ती सहारा बनती है
30. हम तो बेज़ान चीज़ों से भी वफ़ा करते हैं,
तुझमें तो फिर भी मेरी जान बसी है
31. प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम, जताये भी हम और रोयें भी हम
32. इतनी तो उसकी शक्ल भी देखी मैंने
जितनी उसके इन्तजार में घड़ी देख ली
33. खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गई हो,
तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया
34. अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए,
दिल ए नादान कहीं इस पे शहीद ना हो जाए
35. अब कौन से मौसम से आस रखे
बरसात में भी याद जब उनको हम ना आये
36. अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझपे
सो जाऊं तो उठा देती हैं
उठ जाऊं तो रुला देती हैं
37. शौक से तोडो दिल मेरा, मुझे क्या परवाह, तुम्ही रहते हो इसमें, अपना ही घर उजाड़ोगे
38. शायरी का बादशाह हूँ और कलम मेरी रानी,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की मेहरबानी
39. वो जानबूझकर मेरे बाल बिगाड़ देती है,
उसकी पूरी कोशिश है कि मैं किसी और को अच्छा न लगूँ
40. बहुत लाजवाब लगते हैं,
तुम और तुम्हारे नखरे…
41. बस जीने ही तो नही देगी
और क्या कर लेगी यादें तेरी
42. वो मुझे भूल ही गया होगा,
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता
43. तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही, कोई शिकायत ही कर दे
44. किस्मत की लकीरों में ही नहीं था नाम उनका शायद,
वर्ना उनको अपना सबकुछ तो बस हमने मान ही लिया था
45. अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं
Hindi Whatsapp Status on Life
46. भरी जेब ने दुनिया से पहचान कराई
खाली जेब ने इंसानों से
47. क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा की धार करे,
वो घर ही मंदिर जैसा है जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे
48. विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं
तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं
49. ख़ामोशी बहुत कुछ कहती है
कान लगाकर नहीं ,
दिल लगाकर सुनो
50. अपनी अकड़ अपनी जेब में रखा करो गालिब,
हर टूटने वाली चीज टूटने से पहले अकड़ती है
51. मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो
लेकिन रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते हैं
52. आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
कम दोस्त रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ
53. दिक्कत तब होती है
जब हमारे दर्द का इलाज वही
इंसान होता है
जिसने दर्द दिया है
54. मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ
55. इस दुनिया के लोग भी कितने अज़ीब हैं
सारे खिलौने छोड़ कर जज़्बातों से खेलते हैं
56. कुछ और कश लगा ले ऐ जिंदगी
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते
57. हम आज भी शतरंज़ का खेल
अकेले ही खेलते हैं ,
क्युकी दोस्तों के खिलाफ चाल
चलना हमे आता नहीं
58. मेरी खामोसी को कमजोरी ना समझ
ऐ काफिर…
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है
59. दुकानें उसकी भी लुट जाती है अक्सर हमने देखा है
जो दिन भर में न जाने कितने ताले बेच देता है
60. कितना और बदलूँ खुद को जीने के लिए
ए जिंदगी मुझमें थोड़ा,,मुझको बाकि रहने दे
0 Comments